रायपुर। प्रदेश के कई शहरों में प्लास्टिक कैरीबैग धड़ल्ले से बिक रहे हैं. सरकार के कड़े निर्देशों के बाद इसका उपयोग रोकने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है. नगरीय प्रशासन विफाग ने कार्रवाई को लेकर उदासीनता बरतने वाले डेढ़ दर्जन निकायों के सीएमओ को लेकर नोटिस जारी किया गया है. सात दिनों में जवाब न देने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की बात कही गई है.

गौरतलब है कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने प्लास्टिक कैरीबैग के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया है. जिन निकायों को नोटिस जारी किया गया है उनमें सीएमओ आरंग, भाटापारा, बागबाहरा, भटगांव, छुरा, नगरी, कुरूद, आमदी, पिथौरा और बसना शामिल है. इसके अलावा तिल्दा सीएमओ, नगर पंचायत कुरां, माना कैम्प, बिलाईगढ़, राजिम, फिंगेश्वर, तुमगांव के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को भी नोटिस जारी किया है.