रायपुर- दिल्ली औऱ पटना दौरे से लौटे मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने साफ किया है कि छत्तीसगढ़ में चरणबद्ध तरीके से शराबबंदी की जाएगी। फिलहाल तीन हजार की आबादी वाले गांवों में शराबबंदी लागू है। डा.रमन सिंह के बिहार दौरे के दौरान ये खबर आई थी कि छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी लागू कर दी गई है, लेकिन डा.रमन सिंह ने इसका खंडन किया है। डा.रमन सिंह ने कहा कि दिल्ली दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई। उन्हें लोक सुराज अभियान की जानकारी दी। ये भी बताया कि सुराज अभियान के दौरान पूरे प्रदेश से प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर गजब का आकर्षण देखा जा रहा है। डा.रमन सिंह ने कहा कि स्काई योजना के तहत 45 लाख मोबाइल बांटने की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार की सभी योजनाएं मोबाइल पर लोगों के हाथों में होगी। डा.रमन सिंह ने कहा कि दौरे के दौरान केंद्रीय दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात की। मनोज सिन्हा से हुई चर्चा के बाद कनेक्टिविटी को बेहतर करने दी दिशा में लक्ष्य तय किया गया। पहले चरण में चार हजार गांवों में कनेक्टिविटी बेहतर करने का लक्ष्य रखा है। नितिन गडकरी से मुलाकात के दौरान राज्य के प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए 2500 करोड़ रूपए की नई सड़क परियोजनाओं की स्वीकृति मिली। साथ, ही नितिन गडकरी को परियोजनाओं की स्वीकृति की आधारशिला रखने के लिए न्यौता दिया गया। गृहमंत्री रामसेवक पैकरा के खिलाफ हाईकोर्ट में लगी याचिका के मामले में डा.रमन सिंह ने कहा कि ऐसे मामलों की सुनवाई हाईकोर्ट नहीं करता। जो आदेश आया है, उस मामले में लोक आयोग जांच करेगा।