जोलो। फिलीपींस के सुलु प्रांत में स्थित रोमन कैथोलिक चर्च में धर्मसभा के दौरान हुए दो धमाकों में 27 लोगों की मौत हो गई है वहीं 77 लोग घायल हो गए हैं. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक विष्फोट करने के लिए आईईडी का इस्तेमाल किया गया था. पहला विष्फोट चर्च के भीतर हुआ. पहले विष्फोट के एक मिनट बाद ही दूसरा विष्फोट हुआ.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्रांतीय राजधानी में जोलो कैथेड्रल के अंदर पहला बम विस्फोट सुबह 8 बजे हुआ.  विस्फोट में कुछ लोग घायल हुये और मुख्य दरवाजे की ओर भागने के लिए भगदड़ मच गई. मृतकों में 20 आम नागरिक और सात जवान शामिल हैं. वहीं इस घटना में 61 नागरिक, 17 जवान, 2 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. घटना के बाद आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं सेना के जवानों ने चर्च जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया है. फिलहाल घटना की जिम्मेदारी अभी तक किसी समूल ने नहीं ली है.