मनोज यादव, कोरबा। सोमवार का दिन आयकर विभाग के नाम रहा. सुबह से लेकर शाम तक एक बाद एक प्रदेश भर में कहीं न कहीं से आईटी की दबिश की खबरें आती रही. मुंगेली, जगदलपुर के बाद एक बड़ी कार्रवाई की खबर कोरबा से आई. कोरबा में आईटी की टीम ने तीन प्रमुख प्रतिष्ठानों पर दबिश दी है.
जिन तीन व्यापारिक प्रतिष्ठानों में आयकर टीम ने दबिश दी उसमें एसएस प्लाजा में संचालित पीहर द फैशन मॉल, सिल्वर सेंटर स्थित अमृता ज्वेलर्स और ट्रांसपोट नगर स्थित कार ऋंगार शामिल है. आईटी टीम तीन जगहों पर जांच-पड़ताल कर रही है.
कोरबा के जिन तीनों स्थानों पर आयकर टीम ने दबिश दी है उसमें बिलासपुर और कोरबा के विभागीय सदस्य शामिल है. फिलहाल जांच-पड़ताल में अभी किसी तरह का खुलासा नहीं हो सकता है. बताया जा रहा है कि बड़े पैमाने पर कर चोरी और अघोषित आय उजागर हो सकती है.