Delhi Murder Case: राजधानी दिल्ली में पीट-पीटकर युवक की हत्या (young man was beaten to death) करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पति ने पत्नी को बंद कमरे में गैर मर्द के साथ रंगरेलियां मनाते (आपत्तिजनक हालत) हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। उसके बाद पति अपना आपा खो बैठा और युवक को रोंगटे खड़े कर देने वाली मौत दी। पति ने पहले युवक के नाखून उखाड़े और फिर बुरी तरह टॉर्चर किया। इससे उसकी मौत हो गई। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसलह घटना सोमवार सुबह शास्त्री पार्क इलाके की है, जब मृतक 21 साल के रितिक वर्मा को आरोपी की पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति (objectionable condition) में पकड़ लिया। नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के डीसीपी राकेश पावरिया ने बताया, “सोमवार को सुबह करीब 11 बजे जब वह महिला के साथ उसके घर पर पकड़ा गया तो उसका पति गुस्सा हो गया। उसने अपनी पत्नी और रितिक वर्मा की बुरी तरह पिटाई कर दी।
आरोप है इस हत्या में महिला के ससुराल के कई लोग शामिल हैं। इस घटना में घायल महिला का जग प्रवेश चंद अस्पताल में इलाज चल रहा है. पति से पूछताछ कर बाकी आरोपियों की पहचान की जा रही है।
उसकी बॉडी के हर हिस्से पर चोटें थीं: मृतक के चाचा
पीड़ित के चाचा बंटी के अनुसार आरोपियों ने रितिक की बेरहमी से पिटाई की थी। बंटी ने कहा, “उन्होंने रितिक के नाखून भी उखाड़ दिए और उसे बुरी तरह प्रताड़ित किया. उसके शरीर के हर हिस्से पर चोटें थीं।
इस घटना को लेकर पड़ोसी ने बताया कि आरोपियों ने रितिक और महिला दोनों पर हमला किया। पड़ोसी ने बताया कि रितिक टेम्पो चलाता था। फिलहाल, पुलिस ने हत्या व हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर महिला के पति अजमत को गिरफ्तार कर लिया है। रितिक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।
सुबह बुरी तरह पीटा, रात में हो गई मौत
जब सूचना के बाद पुलिस दिन में मौके पर पहुंची और पाया कि घायल को उसके रिश्तेदार अस्पताल ले गए। अधिकारी ने बताया कि पीड़ित ने रात करीब नौ बजे इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मामले की आगे जांच की जा रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक