रायपुर। यातायात रायपुर दिनांक 18 दिसंबर 2019 राजधानी रायपुर में संचालित होने वाले ऑटो चालक द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने, यात्रियों से दुर्व्यवहार करने एवं बिना कागजात के वाहन चलाने की शिकायत मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर एमआर मंडावी के निर्देशन मैं यातायात पुलिस रायपुर द्वारा शहर के भीतर बिना परमिट एवं कागजात के संचालित होने वाले सवारी ऑटो चालकों पर अभियान कार्यवाही चलाया गया!
यह अभियान कार्यवाही सभी यातायात थाना द्वारा चेकिंग प्वाइंट लगाकर चलाया गया जिसमें कुल 75 सवारी ऑटो चालक बिना परमिट व कागजात के ऑटो चलाते पाए जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही कर अधिक से अधिक जुर्माना हेतु प्रकरण माननीय न्यायालय भेजा गया!
इस अभियान कार्यवाही मे यातायात पुलिस रायपुर से तीन उप पुलिस अधीक्षक एवं 10 निरीक्षक स्तर के अधिकारियों की टीम बनाई गई थी जो शहर के अलग-अलग चौक चौराहों पर पॉइंट लगाकर चेकिंग अभियान चलाए! शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित एवं नियंत्रित बनाए रखने हेतु यह अभियान कारवाही लगातार जारी रहेगी ! ऑटो चालकों से अपील कि वे बिना परमिट व पूर्ण दस्तावेज के वाहन ना चलाएं अन्यथा उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी जिसका वे स्वयं जिम्मेदार होंगे!