दिल्ली। प्रभारी वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने मोदी सरकार के पहले कार्यकाल का आखिरी बजट जो कि अंतरिम बजट है संसद में पेश कर दिया है. इस वक्त पीयूष गोयल बजट भाषण पढ़ रहे हैं. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बजट मोदी सरकार की ओर से लोकलुभावन तैयार की गई है.
पीयूष गोयल ने बजट भाषण की शुरुआत करते हुए कहा अरुण जेटली के नहीं होने से मैं काफी प्रभावित महसूस कर रहा हूँ. मोदी सरकार की उपलब्धि रही है कि हमने देश के आत्मविश्वास को बढ़ाया है. भारत विकास की पटरी पर दौड़ रहा है. हमने जिंदगी की क्वालिटी हमने और बढ़ाया जा रहा है. हम देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाएंगे तब किसानों की आय दुगनी हो जाएगी. भ्रष्टाचार से मुक्ति मिले इस दिशा में हमने काम किया है. 5 साल में अर्थव्यवस्था भारत में आगे बढ़ी है. आर्थिक रूप से भारत का यह सबसे अच्छा दौर है. पिछली सरकार से हमारी सरकार की औसत दर काफी अच्छी रही है. मंहगाई दर को हमने काबू किया है. गोयल ने कहा हमारी सरकार कमरतोड़ मंहगाई की मंहगाई ही तोड़ दी.
बजट भाषण के प्रमुख बिंदू
कमरतोड़ मंहगाई की मोदी सरकार ने कमर तोड़ दी
भारत तेजी से आर्थिक रूप आगे बढ़ने वाला देश
दुनिया की छठवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
सरकारी बैंकों को मजबूत करने की दिशा में कदम
भ्रष्टाचार पर लगाम लगी है
आर्थिक भगोड़े के लिए कानून
98 प्रतिशत गांवों में शौचालय बने
लोगों की सोच में परिवर्तन
स्वच्छ भारत अभियान सरकारी योजना से राष्ट्रीय आंदोलन बना
रेरा के जरिए रियल स्टेट में बेनामी संपत्ति पर लगाम लगा
गरीबों सवर्णों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण
भारत में विदेशी निवेश बढ़ा है
स्पेक्ट्रम और कोयला खदान के आबंटन में पारदर्शिता
टैक्स और बैंकिंग में सुधार
प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीबों को मिला पक्का मकान
पीएम आवास में 1 करोड़ 53 लाख घर हमने बनाए हैं
गावों में शहरों जैसी सुविधाएं पहुँची है
मनरेगा के लिए 60 हजार करोड़
बड़े कारोबारियों को लोन चुकाना पड़ रहा है
स्वास्थ्य के क्षेत्रों में अभूतपूर्व काम हुआ है
दुनिया की सबसे स्वास्थ्य संबंधी योजना आयुष्यमान भारत शुरू की
एम्स की सुविधाओं का हुआ विस्तार है
हरियाणा में 22 वां एम्स खुलने जा रहा है
गबरी परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन
देश के 115 पिछ़ड़े हुए जिलों में तेजी से काम किया जा रहा है
कृषि क्षेत्रों में क्रांतिकारी काम हुआ है
किसानों की आय बढ़ाने का काम किया गया है
प्रधानमंत्री किसान योजना की शुरुआत की
2 हेक्टयेर वाले किसानों को 6 हजार प्रतिमाम आर्थिक मदद दी जाएगी
इससे 12 करोड़ किसानों को सीधा लाभ मिलेगा लागू किया जाएगा
इस योजना का 75 हजार करोड़ खर्च सलाना सरकार भरेगी