दिल्ली। मोदी सरकार में अंतरिम बजट पेश करने जा रहे पीयूष गोयल संसद भवन पहुँच गए हैं.  संसद पहुँचने से पहले वे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने पहुँचे हुए थे. राष्ट्रपति से औपचारिक मुलाकात के बाद संसद भवन पहुँचे. संसद भवन में पत्रकारों उन्हें घेर लिया. लेकिन वे पत्रकारों से कुछ कहे बिना ही मुस्कुराते हुए संसद भवन के भीतर चले गए.

लोकसभा चुनाव के ठीक पहले पेश होने वाले इस अंतरिम बजट से जनता को बड़ी उम्मीदें है. जनता की उम्मीदों से भरे इस बजट में मोदी सरकार की ओर से क्या-क्या घोषणाएं हो सकती है, किन-किन क्षेत्रों में राहत दे जा सकती जानिए.

बताया जा रहा है कि मोदी सरकार इस अंतरिम बजट में इन 6 योजनाओं पर फोकस रखेंगे. इसमें महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्यक्रम (पिछले बजट में 55,000 करोड़ रुपये), राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (9,975 करोड़ रुपये), अनुसूचित जाति का विकास (5,183 करोड़ रुपये), अल्पसंख्यकों का विकास (4,580 करोड़ रुपये), अनुसूचित जनजाति का विकास  (3,806 करोड़ रुपये) और अन्य कमजोर समूहों (2,287 करोड़ रुपये) का विकास.

वहीं महिला सुरक्षा,  ग्रमीण आजाविका, आईटी कंपनियों को लेकर हो सकते हैं ये एलान 
किसानों के लिए कुछ खास राहत पैकेज या कृषि कर्ज माफी जैसे एलान
बजट में अफोर्डेबल हाउसिंग के क्षेत्र में लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है
लोन सब्सिडी के लिए सीमा 6 लाख रुपये से बढ़ाकर 8 लाख रुपये तक हो सकती है
भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार की तेज ग्रोथ की उम्मीदें
5 लाख तक टैक्स में मिल सकती है छूट