रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से बतौर वित्त मंत्री अपने पहले बजट पेश करने के साथ छत्तीसगढ़ में बदलापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस दौड़ने लगी है. दो दशक में पहली बार फुल छत्तीसगढ़िया बजट भूपेश सरकार लेकर आए हैं. इस बजट से गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का उदय हो चुका है. बजट में ग्राम्य स्वराज की छाप दिख रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गांव-गरीब-किसान-युवा-महिलाओं पर केन्द्रित फुल छत्तीसगढ़िया बजट पेश किया है.

भूपेश सरकार ने कहा कि यह किसानों का बजट है. हमने कृषि कल्याण की ओर ध्यान दिया है.  कृषि लागत मूल्य में कमी लाने के लिए सरकार ने प्रयास किया है. इसकी शुरुआत में कृषि ऋण माफी के साथ हो गई है. हमने 61 सौ करोड़ किसानों के कर्ज के साथ 4 हजार करोड़ के अल्पकालीन कृष ऋण को माफ किया है. हमने 25 सौ रुपये समर्थन मूल्य धान खरीदी का निर्णय लिया है. प्रथामिकता वाले योजनाओं पर ध्यान हमने दिया है.

राज्य के सकल घरेलु उत्पाद में वृद्धि अनुमानित है. 2018-2019 में राज्य के सकल घरेलू आय में 6.08 फीसदी की वृद्धि अनुमानित हैं. 2018-19 में कृषि भाव मे स्थिर क्षेत्र में 3.9 फीसदी वृद्धि अनुमानित हैं. सेवा क्षेत्र में वृद्धि दर 6.9 फीसदी अनुमानित हैं.

कृषि ऋण माफ करने के लिए 5 हजार करोड़ का प्रावधान
गरीब परिवारों को 35 किलो चावल देने के लिए 4 हजार करोड़ का प्रावधान
25 सौ रुपये समर्थन मूल्य के लिए 5 हजार करोड़ का प्रावधान
बिजली बिल हाफ के लिए 4 सौ करोड़ का प्रावधान
विधायक निधि की राशि बढ़ाकर 1 करोड़ से बढ़ाकर 2 करोड़ किया गया
आरक्षक से लेकर निरीक्षक तक के भत्ते के लिए 45 सौ करोड़ का प्रावधान
एससी-एसटी छात्रों के लिए छात्रवृत्ति 1 हजार प्रतिमाम
मध्यान भोजन के लिए रसोईयों को अब प्रतिमान 15 सौ रुपये मिलेगा
गिरौदपुरी और भंडारपुरी और दामाखेड़ा में विकास के लिए 5-5 करोड़
व्यवसायिक बैकों में बांटे गए 4 हजार करोड़ का अप्लपाकलीन कृषि ऋण माफ
किसानों के 207 करोड़ का सिंचाई कर माफ
किसानों की आय बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता
गन्ना किसानों को 10 करोड़ का बोनस दिया जाएगा
मक्का खरीदी की व्यवस्था को पुख्ता किया जाएगा
फसल बीमा योजना में बढ़ोत्तरी
बेमेतरा में नवीन कृषि महाविद्यालय खोला जाएगा
कृषि विकास के लिए 21 हजार करोड़ का प्रावधान

छत्तीसगढ़ बजट Live
https://www.facebook.com/lalluramnews/videos/794466570910815/?notif_id=1549604110314924&notif_t=live_video_explicit