कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर कलेक्टर के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना का व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर ठगी की गई है। फेसबुक अकाउंट हैक होने के बाद अब whatsapp पर भी फेक आईडी (ID) बनी है। कलेक्टर का फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे और मदद मांग रहा है। जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना लगातार साइबर फ्राउडस्टर्स से परेशान है। कभी उनके नाम पर पैसे तो कभी उनके नाम पर फ्राउडस्टर बात कर रहा है।

जबलपुर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने फर्जी फेसबुक आईडी तुरंत ब्लॉक कर आरोपी की तलाश करने के लिए साइबर सेल की टीम को निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने अपनी फेसबुक आईडी पर फेक लिखते हुए कहा है कि यह फर्जी है आपके पास कोई संदेश आए तो कृपया ब्लॉक कर दीजिए। जबलपुर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना से पहले लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के नाम से भी फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर ठगी करने की कोशिश की गई थी, जिसकी जांच साइबर सेल की टीम कर रही है। इधर जबलपुर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना को भी साइबर फ्रॉड ने निशाने पर लिया और उनके नाम पर रिश्तेदारों से ठगी की गई। फिलहाल साइबर सेल की टीम साइबर ठग की तलाश में जुटी हुई है।

स्कूल जा रही छात्रा का अपहरणः कार सवार दो बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम, वीडियो आया सामने

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m