रायपुर।  जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तबियत बिगड़ गई है. डॉक्टर ने जोगी को तीन दिनों तक बेड रेस्ट की सलाह दी है. अजीत जोगी को पीठ में दर्द की तकलीफ है. आज इसके लिए अजीज जोगी बालाजी अस्पताल पहुँचे थे. अस्पताल में उपचार के बाद चिकित्सको ने दी 3 दीन के आराम करने की सलाह दी है.
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे ) के प्रवक्ता नितिन भंसाली ने जोगी जी के निजी चिकित्सक डॉ.रमन जोगी जी के हवाले से मिली जानकारी पर एक बयान जारी कर बताया कि जोगी जी को पीठ में दर्द होने की वजह से तकलीफ थी जिसका सफल इलाज राजधानी के एक निजी अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सको की टीम द्वारा विभिन्न तकनीकी के जरिये किया गया है.  इलाज उपरांत जोगी जी स्वस्थ है और चिकित्सको ने उन्हें 3 दीन के आराम की सलाह दी है. भंसाली ने बताया कि छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता के आशीर्वाद से जोगी जी स्वास्थ्य लाभ लेने के पश्चात अतिशीघ्र अपनी राजनीतिक गतिविधियों एवं पार्टी के निर्धारित कार्यक्रमो में शामिल होंगे.