दिल्ली। केंद्र सरकार के अंदर आरक्षण को लेकर एक बड़ी चर्चा चल रही. सूत्रों के मुताबिक सरकार जातियों में आर्थिक आधार पर आरक्षण को लेकर विचार कर रही है. सूत्रों के अनुसार ये आरक्षण आर्थिक आधार पर दिये जा सकते है. आरक्षण को लेकर पिछले कुछ समय से राजनैतिक सरगर्मी देखी जा रही है. भाजपा और कांग्रेस समेत कई विपक्षी नेता भी समय-समय पर आरक्षण को लेकर बयान देते रहे हैं साथ ही आरक्षण खत्म करने को लेकर मोदी सरकार पर आरोप भी लगते रहे हैं. हालांकि मोदी सरकार कई मौको पर आर्थिक आधार पर आरक्षण को लेकर अपनी सहमती दिखा चुकी है.
ऐसे में सूत्रों के अनुसार खबर ये आ रही है कि सरकार आरक्षण को लेकर एक बड़ा कदम उठा सकती है. यह आरक्षण आर्थिक आधार पर दिया जा सकता है. सरकार फैसले के पहले एक बड़ी चर्चा कर सकती है. इस चर्चा में सभी जातियों में आरक्षण पर विचार किया जाएगा. गौरतलब है कि आरक्षण को लेकर देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं महाराष्ट्र में भी आरक्षण की आग भड़की हुई है ऐसे में सरकार का यह फैसला काफी अहम साबित हो सकता है.