पंकज सिंह भदौरिया, दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर अपनी मां देवती कर्मा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे छविन्द्र कर्मा ने आज नाम वापसी के अंतिम दिन अपना नामांकन वापस ले लिया है. छविन्द्र कर्मा के इस नाम वापसी जहां उनकी मां देवती कर्मा के राहत की बात है तो कांग्रेस के लिए भी सबसे बड़ी राहत है. क्योंकि कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं ने छविन्द्र कर्मा को नामांकन भरते वक्त मनाने की कोशिशे की थी लेकिन फिर भी छविन्द्र कर्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया था.

निर्दलीय नामांकन दाखिल करने के बीच एक बड़ी खबर यह भी आई कि वे समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ेंगे. सपा ने उन्हें अपना प्रत्याशी भी घोषित कर दिया था. लेकिन छविन्द्र ने अपना नामांकन सपा की टिकट पर बल्कि निर्दलीय ही भरा था. इस बीच कर्मा परिवार के साथ कांग्रेस के तमाम बड़े नेता उन्हें नाम वापस लेने के लिए मना ही रहे थे. आखिरकार आज मां देवती कर्मा के आगे बेटा झुक ही गया है. और छविन्द्र कर्मा ने नाम वापसी के आखिरी दिन अंतिम समय में नाम वापस ले लिया. छविन्द्र कर्मा के नाम वापसी के बाद कर्मा परिवार में खुशी की लहर है. क्योंकि सियासी समीकरणों के बाद छविन्द्र कर्मा के चुनाव लड़ने से कांग्रेस को बड़ा नुकसान हो सकता था. वर्तमान देवती कर्मा दंतेवाड़ा से विधायक हैं.