रायपुर।आगामी विधानसभा चुनाव 2018 में छत्तीसगढ़ कांग्रेस व बसपा के साथ होने वाली गठबंधन की कयास खटाई में पड़ती नजर आ रही है. पार्टी नेताओं के मुताबिक बसपा को छत्तीसगढ़ में कमतर आंकते हुए कांग्रेस के स्थानीय नेता द्वारा 5 सीटों का ऑफर देने की पेशकश की मीडिया में आई खबर से बसपा सुप्रीमो मायावती सख्त हो गई हैं. लिहाजा मायावती ने प्रदेश प्रभारियों को सभी 90 सीटों पर चुनाव की तैयारी करने के साफ निर्देश दे दिए हैं.
बसपा की राजधानी रायपुर में हुई आज प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में पार्टी की ओर से अहम निर्णय लिए गए हैं. इसमें पार्टी पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि 27 अगस्त तक प्रदेश की सभी 90 सीटों में प्रत्याशियों की नाम जिसमें 4 से 5 दावेदारों की पैनल तैयार कर लिया जाए. पार्टी के प्रदेश प्रभारी सिद्धार्थ दास और लालजी भारती की की ओर से आज आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव को लेकर संगठन में कसावट लाने के लिए अहम बैठक हुई. प्रदेश प्रभारियों के साथ स्थानीय नेताओं को भी लोकसभावार आने वाले विधानसभा में संगठन को बूथ स्तर पर जिम्मेदारी दी गई है.
पार्टी की ओर से प्रदेश को 4 जोन में बांटा गया है और सभी के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं. इसमें प्रदेश प्रभारी लालजी वर्मा व राज्यसभा सांसद अशोक सिद्धार्थ को जोन एक – रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, जांजगीर लोक सभा के अंतर्गत आने वाले विधानसभाओ की जिम्मेदारी दी गई है. प्रदेश प्रभारियों के साथ स्थानी पदाधिकारियों देवकुमार कनेरी, संजय गजभिये, केडी टंडन , दयाराम खुराना, राधेश्याम सूर्यवंशी ज़ोन में काम देखेंगे.
जोन नंबर तीन में महासमुंद, दुर्ग व राजनांदगांव लोगसभा का प्रदेश प्रभारी भीम राजभर व गोपाल ऋषिकर के साथ बसंत सिन्हा, देव चौहान,रामलाल दामले, लता गेडाम, जय प्रकाश बंजारे, शशि कपूर बंजारे व दिलीप रामटेके को जिम्मेदारी सौंपी गई है.