रायपुर। रायपुर उत्तर विधानसभा सीट में जनता कांग्रेस की ओर से दो प्रत्याशियों को बी-फार्म जारी होने विवाद बढ़ गया है.  जनता कांग्रेस के दोनों ही प्रत्याशी अमर गिडवानी और नितिन भंसाली आपस में टकरा गए हैं.  दोनो की ओर से निर्वाचन अधिकार के समक्ष बी-फार्म जमा किया गया है. लिहाजा आज रिटर्निंग ऑफिसर ने दोनों प्रत्याशी कलेक्ट्रेट बुलाया है.

कलेक्ट्रेट पहुँचे नितिन भंसाली ने कहा कि पार्टी ने उन्हें नामांकन दाखिल करने को कहा है तो उन्होंने किया है. उन्हें बी-फार्म जारी हुआ था जिसे उन्होंने जमा किया है. वहीं अमर गिडवानी का कहना है कि वे जनता कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी हैं. पार्टी की ओर से उनका पहले ही घोषित कर दिया गया था. उन्हें पार्टी की ओर से बी-फार्म जारी हुआ है लिहाज उन्होंने उसे नामांकन के साथ जमा किया है. चूंकि पहले ही घोषित प्रत्याशी लिहाजा उनका चुनाव लड़ने का हक बनता है.

रिटर्निंग ऑफिसर के सामने भी यह समस्या आ गई है वह किसे सही माने लिहाजा उन्होंने दो ही प्रत्याशियों को कलेक्ट्रेट बुलाकर चर्चा की है. चर्चा के बाद फिलहाल कलेक्ट्रेट में स्क्रुटनी जारी है. स्क्रुटनी के बाद पता चलेगा कि जनता कांग्रेस की ओर से अधिकृत तौर पर कौन चुनाव लड़ेगा नितिन भंसाली या फिर अमर गिडवानी ?
देखिये वीडियो – 
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=L-XV4tyNn6c[/embedyt]

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=_EtN5jy9Yek[/embedyt]