दिल्ली। लोकसभा चुनाव के ठीक पहले ईवीएम को लेकर एक कथित हैकर के खुलासे से भारत में हड़कंप मच गया है. यह खुलासा 2014 में भाजपा और 2015 में आम आदमी पार्टी की जीत को लेकर है. कथित हैकर का कहना है ईवीएम हैकिंग से 2014 में मोदी की और 2015 में दिल्ली में केजरीवाल की सरकार बनी थी. कथित हैकर का नाम सैय्यद सहूजा  है, जो कि भारतीय मूल का अमेरिकी टेक एक्सपर्ट है.

हैकर सैय्यद ने लंदन में प्रेसवार्ता कर यह दावा किया है कि चुनावों में हैकिंग कराने के लिए भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे ने उनसे संपर्क किया. गोपीनाथ मुंडे ने कहा था कि 2014 में भाजपा के पक्ष में ईवीएम को हैक करना है. 2014 में फिर भाजपा ने बंपर मतों से जीतकर सरकार बनाई थी. लेकिन बाद मेें मुंडे के लिए ईवीएम हैकिंग कराना उनकी मौत की वजह बनी. उन्होंने यह भी दावा किया है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने भी 2015 के चुनाव में ईवीएम हैक कराए थे. उन्हें भी बंपर जीत मिली थी.  हैकर ने कहा कि ईवीएम को हैक किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि ईवीएम में ट्रांसमीटर के जरिए हैकिंग की जा सकती है. हैकर ने कहा कि उसकी कुल 14 लोगों की टीम है, जो ईवीएम हैक कर चुकी है. हैकर ने आरोप लगाया कि ईवीएम की हैकिंग को लेकर उस पर पूर्व में हमला हो चुका है. जिसके चलते उसने अमेरिका में शरण ली है. दावा किया कि भारतीय ईवीएम डिजाइन करने वाली टीम में वह रह चुका है. इस नाते हैकिंग का तरीका जानता है. कथित हैकर के दावे की पुष्टि हम नहीं करते. लेकिन फिलहाल कैथित हैकर यह दावा भारतीय राजनीति में हड़कंप जरूर मचा दिया है.