स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-12 का रोमांच जारी है। और खिलाड़ियों का शानदार फॉर्म भी जारी है, एम एस धोनी की बल्लेबाजी, कप्तानी और उनकी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स हर बार की तरह इस बार भी सुर्खियों में है, अभी हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एम एस धोनी ने आखिरी ओवर में जिस तरह की बल्लेबाजी की उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया, और मैच हारने के बाद भी उनकी तारीफ ही कर रहा था।

और अब एम एस धोनी ने आईपीएल में कई ऐसे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं जो अबतक कोई भी भारतीय खिलाड़ी नहीं कर सका। सबसे ज्यादा सिक्सर लगाने वाले भारतीय एम एस धोनी ने 184 मैच में अबतक 203 सिक्सर लगाए हैं,

और ऐसा करने वाले वो आईपीएल में पहले भारतीय हैं, आईपीएल में माही से आगे अब सिर्फ क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स हैं, गेल ने 121 मैच में 323 सिक्सर लगाए हैं जबकि डिविलियर्स के नाम 150 मैच में 204 सिक्सर हैं।

 ऐसा करने वाले पहले कप्तान

इतना ही नहीं आईपीएल में बतौर कप्तान भी एम एस धोनी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, माही आईपीएल के पहले ऐसे कप्तान हो गए हैं जिन्होंने बतौर कप्तान 4040 रन बनाए हैं, जो एक रिकॉर्ड है।