रायपुर. बसपा के पूर्व विधायक कामता जोल्हे और महासचिव एमपी मधुकर को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश इकाई द्वारा दो बड़े नेताओं को निष्कासित करने हेतु लिए गए इस फैसले को बड़ी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है.

बता दें कि पूर्व विधायक कामता जोल्हे और महासचिव एमपी मधुकर ने बसपा के प्रदेश प्रभारी एमएल भारती पर अश्लीलता के गंभीर आरोप लगाये थे. पार्टी के दोनों नेताओं का कहना था कि प्रदेश प्रभारी पार्टी के महिला कार्यकर्ताओं से अश्लील बातें करते हैं.

निष्कासन की इस कार्रवाई के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि दोनों नेताओं को प्रदेश प्रभारी के खिलाफ मोर्चा खोलने की सजा मिली है. पिछली बार बैठक में दोनों नेताओं ने प्रदेश प्रभारी एमएल भारती को पार्टी से हटाने की भी मांग की थी.