जगदलपुर। लोकमान्य तिलक वार्ड की घटना 4 दिन में दूसरी वारदात है। जगदलपुर वन विद्यालय से चंद दूरी पर 3 दिन पूर्व 15 मवेशियों की ट्रक से दबकर मरने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है तो धरमपुरा फीडर के तहत आने वाले अघनपुर लोकमान्य तिलक वार्ड में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 7 भैंसों की मौत हो गई और इससे किसान को आर्थिक क्षति उठानी पड़ सकती है।
     

वार्ड में 2 दिन पूर्व बिजली मरम्मत का कार्य प्रारंभ किया गया था और हड़बड़ी में बिजली विभाग में हाईटेंशन तार को जोड़ तो दिया किंतु जब करंट प्रभाव हुई तो कमजोर जुड़ाव के कारण वायर टूट गया और करंट क्षेत्र में फैलता रहा जिसकी चपेट में मुक पशु आ गए और उनकी दर्दनाक मौत हो गई। 

वार्डवासियों ने इसके लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया है और उन्हें लापरवाह माना है। विद्युत विभाग के अधिकारी इस मामले में पल्ला झाड रहे हैं।