बिलासपुर। जिला कोर्ट परिसर की आज सुबह छत डेमेज होकर गिर पड़ी. जहाँ एक बड़ा हादसा होने से टल गया. लेकिन अधिवक्ताओ में इस बात को लेकर काफी आक्रोश है की जिला कोर्ट परिसर की छत इतनी जर्जर हो गई है की हादसा होने की संभावनाएं बनी हुई है.

यह पहली मर्तबा नहीं है की कोर्ट परिसर का छत गिरा हो, इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके है. जहाँ पीडब्लूडी विभाग के अफसर औपचारिक मरम्मत कर छोड़ दिया करते है, जिसके चलते खतरे की घंटी यहां काम करने वालों पर मंडरा रही है.

बीते 21 जून को जिला कोर्ट में एक्टरो सिटी मामले में जिले के पेंड्रा क्षेत्र की महिला गवाही देने के लिए आई थी. लेकिन कोर्ट परिसर की बिल्डिंग पुरानी होने की वजह से कुर्सी में बैठी महिला के ऊपर छत गिरने से उसके शरीर और कमर में गहरी चोंट पहुंची है. जिसे आनन्- फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस घटना पर अधिवक्ताओ ने कड़ी निंदा करते हुए विभाग को होश में आने की चेतावनी दी है.