बिलासपुर. स्कूलों और दुकानों को अपना निशाना बनाने वाले चोरो को बिलासपुर ने गिरफ्तार किया है. स्थानीय लड़को द्वारा गिरोह बनाकर चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया जा रहा था. आरोपियों के पास से 4 कंप्यूटर सेट, 40 नग मोबाइल ,म्यूजिक सिस्टम और किराना सामान सहित करीब 700000 का सामान जप्त किया है. इसके आलावा आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा भी बरामद किया है. वही पुलिस की पूछताछ में इस बात का भी खुलासा हुआ है आरोपी बैंक लुटने की फिराक में थे इसके उन्होंने 25,000 रुपये में देसी कट्टा खरीदा था. पुलिस की गिरफ्त में आये सभी आरोपी बिलासपुर के पास के ही रहने वाले है. इस गिरोह का सरगना गिरोह विक्की उर्फ जय किशन घृतलहरे रायपुर के निजी कंपनी में मजदूरी का काम करता था. और अन्य सभी आरोपी भी आसपास के गावो में रोजी मजदूरी का कम करते है.
एडिशनल एसपी विजय अग्रवाल ने मामले के सम्बन्ध में बताया कि पिछले कुछ माह से  बिलासपुर जिले के मस्तूरी चकरभाठा बिरहा थाना क्षेत्र में लगातार दुकानों एवं स्कूलों के ताले तोड़कर कंप्यूटर किराना सामान मोबाइल आदि चोरी होने की घटना घटी हो रही थी जिसमें यह देखने को मिल रहा था की एक ही रात में एक ही स्थान के आसपास एक से अधिक दो या तीन स्कूल या दुकान में चोरी की घटना हो रही थी जिससे यह प्रतीत हो रहा था की कोई गिरोह सक्रिय होकर आस-पास के गांव में लगाता अपराधिक घटना घटित कर रहे हैं उक्त घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए  उप पुलिस अधीक्षक क्राइम बिलासपुर श्री प्रवीण चंद्र राय के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम को अज्ञात आरोपियों के पता साजी में लगाया गया.
उसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा घटना जन्म क्षेत्रों को चिन्हित कर उक्त स्थानों पर सूचना तंत्र सक्रिय कर लगातार ग्राम वासियों से संपर्क कर पतासा जी प्रारंभ किया गया इसी दौरान जरिए मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की थाना बिल्हा क्षेत्र के ग्राम उमरिया एवं पूरी के कुछ लड़के गैंग बनाकर संदिग्ध रूप से घूमते फिरते हैं तथा देसी कट्टा लेकर लोगों को डराते धमकाते हैं उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर तथा कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त ग्राम उमरिया एवं पूरी में पता शादी करने पर ज्ञात हुआ कि ग्राम उमरिया के जय किशन राजपूत उर्फ पोटलु एवं पोड़ी ग्राम के दिलीप साहू के साथ अन्य लड़के संदिग्ध रूप से अपराध करने की नियत से घूमते फिरते हैं.
दोनों को क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उक्त आरोपियों के द्वारा अपने अन्य साथी जय किशन घृतलहरे उर्फ विकी निवासी पोड़ी, राजू कुमार जगत निवासी पोड़ी, सोनू उर्फ शिव कुमार राजपूत निवासी उमरिया एवं दो अन्य विधि के साथ संघर्षरत बालकों के साथ मिलकर लगातार चोरी की वारदात करना स्वीकार किए तथा चोरी किए हुए कंप्यूटर को खरीददार शिवम ध्रुव उर्फ विक्की निवासी उमरिया राजा गीत लहरें निवासी पोड़ी तथा कमलेश मरावी निवासी उमरिया के पास तथा एक नाक मोबाइल को विधि के साथ संघर्षरत बालक के पास बेचना बताए उक्त सभी आरोपियों को पकड़ कर विधिवत पूछताछ किया गया जो सभी ने अपराध करना स्वीकार किए.  आरोपियों से चोरी किए हुए कंप्यूटर से एवं 39 नग मोबाइल म्यूजिक सिस्टम किराना सामान आदि जप्त किया गया है तथा लूटपाट करने के उद्देश्य से रखे देसी कट्टा जप्त कर आयुध अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है आरोपियों के द्वारा करें 15-20 स्थानों में चोरी की वारदात करना स्वीकार किए हैं
जानिये और किन- किन  घटनाओ को आरोपियों ने दिया है अंजाम 
1. थाना मस्तूरी अपराध क्रमांक 346/18 धारा 457,380 भादवी के प्रार्थी सुरजीत बर्मन पिता ज्वाला प्रसाद बर्मन उम्र 23 वर्ष निवासी टिकारी थाना मस्तूरी के मोबाइल दुकान से दिनांक 18 19.08.2018 की दरिमा दरमियानी रात को चोरी के गए मशरूका 38 नग मोबाइल कीमती 35,000 रुपए चोरी हुआ था।
2. थाना मस्तूरी के अपराध क्रमांक 347/18 धारा 457 380 भा द वि के प्रार्थी सुभाष टंडन पिता जगन्नाथ टंडन उम्र 25 वर्ष निवासी थेमहापारा थाना मस्तूरी के दुकान में 18.09. 2018 के दरमियानी रात्रि को चोरी नगदी 32000 व एसबीआई बैंक का चेक बुक चोरी हुआ था।
3. थाना बिल्हा के अपराध क्रमांक 34/18 धारा 457,380 भादवी के प्रार्थी रवि शंकर वर्मा पिता छोटे लाल वर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी गंगानगर मंगला बिलासपुर के द्वारा बिटकुली शासकीय स्कूल में दिनांक 30.01.2018 के दरमियानी रात्रि को कंप्यूटर चोरी हुई की रिपोर्ट दिखाया गया था उक्त कंप्यूटरों को आरोपियों के द्वारा ग्राम बिटकुली केही रामवृक्ष कश्यप के खलिहान में पैरों में छिपाकर रखना बताएं जो कंप्यूटर पूर्व में ही ग्राम वासियों के द्वारा देख लिए जाने से खलिहान से जप्त किया जा चुका है।
4. थाना बिल्हा के अपराध क्रमांक 209/18 धारा 457,380 भादवी के प्रार्थी श्रीमती कावेरी वर्मा पति शिव कुमार वर्मा उम्र 54 वर्ष निवासी शासकीय उच्चतर माध्यमिक साला बिल्हा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि घटना दिनांक 24- 25.7.2018 को 02  कंप्यूटर सेट कीमती 42 हजार रुपए को चोरी हुआ था जिसमें से 2 नग कंप्यूटर सेट आरोपियों के पास से जप्त किया गया है।
5. थाना बिल्हा के अपराध क्रमांक 229/18 धारा 457, 380 भादवी के प्रार्थी देव कुमार रात्रे पिता रामप्रसाद रात्रे उम्र 31 वर्ष निवासी पौसरी थाना बिल्हा के मोबाइल दुकान से दिनांक 2-8-18 के रात्रि को हैंडीकैम कैमरा व अन्य सामान की चोरी हुआ था जिसमें आरोपियों के पास से चोरी गए मोबाइल फोन चश्मा आदि सामान जप्त किया गया है।
6. थाना बिल्हा अपराध क्रमांक 265/18 धारा 457,380 भा द वि के प्रार्थी नंदकिशोर कुंभकार पिता बुधराम कुंभकार उम्र 34 वर्ष निवासी दगौरी थाना बिल्हा के घर दिनांक 2.9.2018 को नगदी 10000 रुपए की चोरी हुआ था उक्त रकम को खाने पीने में खर्च कर देना बताएं है।
7. थाना बिल्हा के अप क्र. धारा 457.380 भादवी के प्रार्थी कावेरी वर्मा पति एसके वर्मा उम्र 54 वर्ष निवासी शासकीय उच्चतर माध्यमिक साला बिल्हा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि 6-7.9.2018 के दरमियानी रात्रि स्कूल से 2 नग कम्प्यूटर चोरी हुआ था दोनों कम्प्यूटर आरोपियों के पास से जप्त किया गया है।
8. थाना चकरभाठा के अप क्र. 291/18 धारा 457,380 भादवी के आरती श्रीमती रेखा पालेश्वर पति आरडी पालेश्वर उम्र 58 वर्ष निवासी शासकीय हाई स्कूल बुंदेला के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया की दिनांक 16.10.2018 के दरमियानी रात्रि 01 से व 01 साउंड सिस्टम व अन्य सामान चोरी हुआ था कंप्यूटर एवं साउंड सिस्टम तथा इंडक्शन चूल्हा बर्तन आदि सामान जप्त किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों का नाम :–
1. जय किशन उर्फ विक्की घृत लहरें पिता जेठू घृतलहरे उम्र 21 वर्ष निवासी पोड़ी थाना बिल्हा
2.जयकिशन राजपूत उर्फ पोतलु पिता राजेस्वर राजपूत उम्र 22 वर्ष निवासी उमरिया डिपरि पारा बिल्हा।
3. राजू कुमार जगत पिता लालजी जगत उम्र 19 वर्ष निवासी पोड़ी महामाया चौक थाना बिल्हा।
4. दिलीप साहू पिता श्री राम साहू उम्र 27 वर्ष निवाशी पोड़ी महामाया चौक हाल मुकाम डोड़की भाटा बिल्हा।
5. सोनू उर्फ शिव कुमार राजपूत पिता बद्री प्रसाद राजपूत उम्र 22 वर्ष निवासी उमरिया थाना बिल्हा।
6. अन्य दो विधि के साथ संघर्षरत बालक।
खरीददार का नाम :-
1. शिवम उर्फ विक्की ध्रुव पिता राम सेतु उम्र 19 वर्ष निवासी उमरिया थाना बिल्हा
2. राजा घृतलहरे पिता नारायण की घृतलहरें उम्र 19 वर्ष निवासी पोड़ी वार्ड क्रमांक 3 थाना बिल्हा।
3. कमलेश पिता गणेश मरावी उम्र 28 वर्ष निवासी उमरिया वार्ड नंबर 14 थाना बिल्हा
4. विधि के साथ संघर्षरत एक बालक।
संपूर्ण कार्यवाही में क्राइम ब्रांच के सहायक उपनिरीक्षक हेमंत आदित्य एवं प्रधान आरक्षक धनेश साहू ,अशोक चौरसिया ,अनिल साहू ,अशोक मिश्रा आरक्षक वीरेंद्र साहू अविनाश पांडेय धर्मेंद्र साहू मनोज बघेल विकास यादव नवीन एक्टर दीपक यादव एवं शकुंतला साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।