बिहार में शराबबंदी आम लोगों की जिदंगी में कई बदलाव लेकर आई है. नीतीश सरकार के उस साहसिक फैसले के एक साल पूरे हो चुके हैं. ऐसे में इस फैसले ने आम लोगों की जिंदगी पर कितना असर डाला है?

बेगूसराय में भी एक ऐसी ही घटना ने ना सिर्फ एक इंसान की जिदंगी बदल डाली, बल्कि आम लोग भी इससे प्रेरित हो रहे हैं.

दो बेटी और एक बेटे के पिता संजय कुमार एक साल पहले तक जिले के मुख्य शराब व्यवसायी हुआ करते थे. इस धंधे में इनकी इतनी पकड़ थी की, इन्हें चुनौती देने वाला कोई नहीं था. जिले में कुल 40 शराब दुकान के मालिक संजय के चेहरे मे आज जितनी खुशी है वो एक साल पहले नहीं थी.

दरअसल बिहार मे अचानक शराबबंदी की घोषणा के बाद संजय की जिदंगी में नया मोड़ आया. संजय आज शराब की जगह 70 किस्म की मिठाइयां बनाकर लोगों की जिंदगी में मिठास बढ़ा रहे हैं. संजय की जिदंगी में आई इस परिवर्तन के बाद कल तक नजर चुराकर चलने वाले इनके सगे संबधी और दोस्त अब उन्हें इज्जत ही नहीं बख्श रहे हैं, बल्कि इन्हें पास बुलाकर सम्मान भी दे रहे हैं.