पुरुषोत्तम पात्र,गरियाबंद. चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने 21 कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ शोकाज नोटिस जारी किया है. सभी को तीन दिन में अंदर जवाब देने का निर्देश दिया गया है और जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर कड़ी कार्रवाई करने के संकेत दिए है.

मामला गरियाबंद जिले का है. जिन कर्मचारियों को नोटिश जारी किया गया है उनमें 3 सेक्टर प्रभारियों, एक गरियाबंद बीईओ समेत 17 कर्मचारी शामिल है. सेक्टर प्रभारियों पर चुनाव कार्यों में लापरवाही बरतने और 17 कर्मचारियों पर चुनाव ड्यूटी से नदारद रहने पर कार्रवाई की गई है.

बता दें कि महासमुंद लोकसभा में आने वाले गरियाबंद जिले में 18 अप्रैल को ही मतदान हुआ है. जिसमें इन अधिकारियों और कर्मचारियों ने लापरवाही बरती है.