रायपुर- स्कूल शिक्षा विभाग में शिक्षकों की सीधी भर्ती परीक्षा में ऐसे छात्र भी शामिल हो सकते हैं, जो बीएड-डीएड की अंतिम वर्ष की परीक्षा दे रहे हैं. दरअसल बड़ी तादात में छात्रों की ओर से यह मांग की गई थी कि सीधी भर्ती परीक्षा में अंतिम वर्ष के छात्रों को शामिल किया जाए. स्कूल शिक्षा विभाग आदेश जारी कर यह स्पष्ट कर दिया है.

स्कूल शिक्षा विभाग ने 9 मार्च को शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन जारी किया था. व्यापम की ओर से जारी विज्ञापन के बिंदु क्रमांक 7 में यह स्पष्ट करते हुए कहा गया था कि आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता परीक्षाफल जारी करने की तारीख या इससे पहले पूर्ण कर ली गई हो. इधर विभाग के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी ने लल्लूराम डाट काम से बातचीत में कहा कि –
मौजूदा सत्र में जो छात्र बीएड-डीएड की अंतिम वर्ष की परीक्षा दे रहे हैं, उनके नतीजे जल्द आ जाएंगे.  उन छात्रों को भी सीधी भर्ती परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी गई है. भर्ती नियम में यह बात साफ कर दी गई थी कि शिक्षकों की सीधी भर्ती के नतीजे आने के पहले तक बीएड- डीएड की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली गई हो. विज्ञापन जारी किए जाने के बाद बड़ी संख्या में छात्रों ने इसे लेकर ज्ञापन दिया था. ऐसे में यह स्पष्ट किया जा रहा है कि भर्ती परीक्षा के नतीजे आने के पहले तक बीएड-डीएड पूर्ण कर लेने वाले उम्मीदवार सीधी भर्ती की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.