रायपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरम लाल कौशिक ने भूपेश बघेल को दोबारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी है. लेकिन इस तंज के साथ के कि केन्द्रीय नेतृत्व का भूपेश पर भरोसा कम हुआ है. यही वजह है कि उनके साथ-साथ दो कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाया गया. मतलब भूपेश बघेल का कद घटा है. वैसे कांग्रेस बीते चुनाव में तीन प्रदेश अध्यक्ष का फार्मूला अपना चुकी है.नतीजा भाजपा की तीसरी बार सरकार बना गई.
वैसे मेरा सुझाव ये है कि कांग्रेस को तीन बल्कि 5 प्रदेश अध्यक्ष बनाने चाहिए. प्रदेश में 5 संभाग है हर संभाग से एक प्रदेश अध्यक्ष. वहीं उन्होंने रेणु जोगी को उपनेता पद से हटाए जाने पर भी निशाना साधा और कहा कि, ये तो कांग्रेस और जोगी के बीच का अंदरुनी मामला है. लेकिन मैं प्रार्थना करता हूँ कि दोनों की बीच इसी तरह की लड़ाई चलती है. वे आपस में लड़ते रहे और हम काम करते रहे. भाजपा विकास के साथ चलती है, सबके साथ चलती है.