रायपुर। चुनाव में एक से बड़कर एक दिलचस्प ट्वीट भाजपा और कांग्रेस के साथ अन्य दलों की ओर लगातार किए जा रहे हैं. ट्विटर पर ऐसे ही एक ट्वीट की चर्चा जमकर हो रही है जिसे बीजेपी ने किया है. छत्तीसगढ़ बीजेपी ने एक ट्वीट किया है. ट्वीट में उन्होंने महागठबंधन को महामिलावट कहा है. यही नहीं महागठंधन के जीतने पर प्रधानमंत्री के पद को लेकर फार्मूला क्या रहेगा यह भी बता दिया है. इसमें उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की ओर बताया है कि किस तरह कौन-कौन से दिन महागठबंधन के नेता पीएम रहेंगे. लेकिन सबसे हैरानी की बात ये है कि इसमें राहुल गांधी के नाम का जिक्र नहीं है.
ये है बीजेपी का वो ट्वीट जिसमें उन्होंने पीएम पद के फार्मूले को कुछ इस तरह समझाया है-
अगर महामिलावट वाला ये गठबंधन जीता तो, सोमवार को मायावती, मंगलवार को अखिलेश यादव, बुधवार को देवेगौड़ा, गुरुवार को चंद्र बाबू नायडू, शुक्रवार को शरद पवार, शनिवार को ममता जी पीएम बनेंगी और रविवार को देश छुट्टी पर चला जाएगा: श्री अमित शाह