रायपुर। फर्जी मुख्तयार नामा के जरिए मां के साथ मिलकर लगभग 15 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सिराज अहमद है.
मामला 2014 का है सिराज अहमद ने रूबीना नाम की एक महिला को संजय नगर स्थित 450 स्क्वायर फीट में बने मकान को 14 लाख 51 हजार में बेचने का सौदा किया. मकान लीलावती बाई नाम की एक महिला का था. आरोपी ने लीलावती के नाम से अपनी मां बिल्किस बानो का फर्जी वोटर आईडी कार्ड बनवा दिया और लीलावती के नाम से मकान का पावर आफ एटार्नी तैयार करवाकर रूबीना को दे दिया और उनसे 50 हजार रुपए बयाना ले लिया.
उधर फर्जी वोटर आईडी कार्ड के जरिए मां का लीलावती के नाम से ओरियंटल बैंक आफ कामर्स में खाता खुलवा दिया. उधर लीलावती की तबियत खराब है और वह इलाज के लिए बाहर गई है कहकर रूबीना को पावर आफ अटार्नी के जरिए रजिस्ट्री करा दी और रजिस्ट्री कराने के पहले उससे बाकी की रकम का चेक ले लिया और चेक को फर्जी नाम से खुलवाए गए खाते में जमाकर पैसे को निकाल लिया.
रजिस्ट्री होने के बाद जब रूबीना ने उससे मकान की चाबी की मांग की तो आरोपी साल भर तक उन्हें बहाना बनाकर घुमाते रहा. एक दिन जब महिला उसी मकान में गई तो वहां दूसरे परिवार को रहते पाया. जिसकी शिकायत लेकर वह आरोपी सिराज के घर पहुंची तो वहां उसकी मां से मुलाकात हुई जो कि लीलावती के नाम से उससे पहली मिल चुकी थी. जिसके बाद पीड़िता ने सिविल लाइन थाना में आरोपी मां बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सिराज अहमद को गिरफ्तार कर लिया है