प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। छत्तीसगढ़ में आज दूसरे चरण के वोट डाले जा रहे हैं. जिन लोकसभा क्षेत्रों में इस चरण में मतदान हो रहे हैं वहां सुबह से ही मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की कतार लगी रही. वहीं दूसरी तरफ कवर्धा जिले में आदिवासी बैगा नाराज हैं उन्होंने मतदान का बहिष्कार कर दिया है.

मामला राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के कवर्धा स्थित ग्राम छिंदीडीह का है. यहां मतदाता नाराज हैं, मतदाताओं की नाराजगी इस बात से है कि बूथ को शिफ्ट कर दिया गया है. अब उन्हें मतदान के लिए तेलियापानी धोबे जाना था. तेलीयापानी की दूरी 5 से 6 किलोमीटर बताई जा रही है.

कवर्धा जिले नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. बताया जा रहा है नक्सल प्रभावित होने की वजह से छिंदडीह समते 8 बूथों को प्रशासन ने बदला है.