पंकज सिंह भदौरिया. दंतेवाड़ा. बैलाडीला प्रोजेक्ट के निजीकरण से बस्तर में जमकर बवाल होना शुरू हो गया है. प्रदर्शन करने 4 विधायकों समेत सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता जुट चुके हैं. दन्तेवाड़ा विधायक देवती महेंद्र कर्मा, चित्रकूट विधायक दीपक बैज, बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल और कोंटा विधायक व उपनेता प्रतिपक्ष कवासी लखमा कलेक्टोरेट के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन करने सभा स्थल में 500 से अधिक ग्रामीण भी पहुंचे हुए हैं.

कांग्रेस का आरोप है कि सरकार ने बैलाडीला प्रोजेक्ट के 13 नंबर डिपोजिट खदान को निजी कंपनी को दे चुकी है. कांग्रेस ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए आगे कहा कि सरकार की मंशा है कि एक-एक कर बैलाडीला प्रोजेक्ट के खदानों को सरकार निजीकरण करने में तुली हुई है.

जिसके चलते भविष्य में बस्तर के युवा बड़ी संख्या में बेरोजगार हो जाएंगे. अगर खदानों का निजीकरण जारी रहा तो कम्पनियाँ अपने क्षेत्र के लोगों को प्राथमिकता से काम पर रखेगी. निजीकरण के चलते जमकर आउटसोर्सिंग होगा.