जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पत्थरगड़ी विवाद में अब भाजपा कार्यकर्ता और आदिवासी आमने-सामने हो चुके हैं. भाजपा नेताओं की ओर से आज ही आदिवासियों के बीच सद्भभावना यात्रा निकाली. लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने पत्थरगड़ी को यात्रा के बाद तोड़ दी. ये घटना बुटूंगा गाँव में हुई. घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और आदिवासियों के बीच जमकर झड़प होने की खबर है. वहीं पुलिस पर भी पथराव होने की बात कही जा रही है.
मी़डिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना के बाद से ही बवाल मचा हुआ है. आदिवासी बेहद आक्रोशित बताए जा रहे हैं. आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने आदिवासियों की गाड़े गए पत्थर को तोड़ा है. इस दौरान मौके पर पुलिस भी मौजूद थी. लेकिन पत्थर को तोड़ने से पुलिस ने भाजपाइयों को नहीं रोका. फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बताई जा रही है.