रायपुर। भाजपा कार्यकर्ता जगमोहन सिंह सरदार की मौत पर राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस जगमोहन सिंह की मौत को संदिग्ध बताते हुए मामले की जांच की मांग की है. कांग्रेस ने जगमोहन सिंह सरदार का वीडियो जारी कर लगाया आरोप कि इस घटना के लिए भाजपा के नेता और मंत्री जिम्मेदार हैं. कांग्रेस की मांग है कि जगमोहन सिंह सरदार के सभी वीडियो और वॉट्सऐप के साथ फोन कॉल्स की जांच होनी चाहिए.
कांग्रेस ने जगमोहन के मौत से पहले के चार वीडियो जारी करते हुए कहा कि, परिवहन व्यवसाय जुड़े लोग भाजपा के मंत्री से त्रस्त और दबाव और तनाव में काम कर रहे हैं, जगमोहन भी परिवहन के भ्रष्टाचार के शिकार थे. उन्होंने परिवहन विभाग की ओर से जारी अवैध उगाही का खुलासा किया था. जगमोहन सिंह तात्यापारा भाजपा मंडल के उपाध्यक्ष थे और वे 15 साल भाजपा से जुड़े थे. 4 अप्रेल को आधी रात उनकी ड्रिपेशन में मौत हो गई. इस मामले में कांग्रेस ने मंत्री एफआईआर दर्ज की मांग की है.