लखनऊ। पूर्व भाजपा नेता और सांसद सावित्री बाई फुले ने यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कुंभ और मंदिरों से देश तरक्की नहीं करेगा बल्कि इसके लिए संविधान का पालन करना होगा. उन्होंने कहा एक ओर जहां एससी और आदिवासी अपने अधिकार और रोजगार के लिए लड़ रहे हैं, वहीं उत्तर प्रदेश सराकर कुंभ और मेलों के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है. उन्होंने सवाल किया कि एससी, आदिवासी और मुस्लिम समुदाय को क्या मंदिर या कुंभ खाना दे सकता है. सरकार लोगों का ध्यान भटकना चाह रही है, इसलिए वह कुंभ पर पैसे खर्च कर रही है. देश मंदिर या भगवान द्वारा नहीं चलाए जा सकते, यह संविधान से चलता है.

प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर फुले ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री में शासन चलाने की क्षमता नहीं है, यह कई खबरों से साबित हो गया है. आपको बता दें सावित्री बाई फुले ने भाजपा की टिकट पर बहराइच से सांसद चुनी गई थीं. लेकिन पिछले वर्ष 6 दिसंबर को उन्होंने अपनी ही पार्टी भाजपा पर समाज को बांटने का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया था.