रायपुर। भाजपा प्रवक्ता एवं विधायक शिवरतन शर्मा ने विधानसभा के बजट सत्र में विभागीय तैयारी नहीं होने का हवाला देते हुए अनुदान मांगों पर चर्चा की प्रक्रिया स्थगित करने को दुखद बताया है. शर्मा ने कहा कि प्रदेश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ था. उन्होंने कहा कि सरकार प्रतिशोध की आग में इतने छटपटा रहे हैं कि उसे सामान्य विधायी कामकाज के लिये भी समय नहीं बचा है. बुधवार सुबह तक विभागों के प्रतिवेदन विधानसभा में प्राप्त नही हुए थे जो पहली बार हुआ है जो कि आश्चर्यजनक है.

शर्मा ने कहा कि विभाग की तैयारी नहीं होने का हवाला देकर चर्चा को स्थगित करना यह दिखाता है कि अधिकारी बेलगाम हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष में रहने के दौरान भूपेश जी घुड़सवार के कथित कमज़ोर होने की बात करते थे, आज घुड़सवार को भरे मैदान में घोड़े ने पटक दिया है.