रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शाम 7 बजे से जनता के बीच सीधे लाइव रहेंगे. फेसबुक पर लाइव को लेकर खुद मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा कि उनसे बेबाक सवाल करिएगा, जो मन में है सब पूछिएगा मैं आपके सवालों का जवाब देने हाजिर रहूँगा.
जैसी ही यह सूचना भाजपा को लगी है उन्होंने दनदान सवाल मुख्यमंत्री के लिए तैयार कर लिए. सवालों का जवाब जानने के लिए भाजपा इस कदर उत्सुक है कि उन्होंने शाम 7 बजने का भी इंतजार नहीं किया और पहले ही ट्विटर पर 10 सवाल दाग दिए.
भाजपा ने भूपेश को ट्वीट करते हुए कहा है कि लिखा है कि ” सवालों से न भागने का दंभ भरते हैं तो इन 10 सवालों का जवाब लाइव में जरूर दीजिएगा.
ये हैं भाजपा के 10 सवाल-