रायपुर। भाजपा प्रदेश प्रभारी अनिल जैन के बाद अब भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने भी साफ कर दिया है कि छत्तीसगढ़ में मौजूदा सांसदों की टिकट नहीं दी जा रही है. पार्टी ने 10 सांसदों की टिकट काट दी है. सांसदों की जगह नए चेहरे को मौका दिया दिया जा रहा है. रमन सिंह ने दिल्ली में मीडिया से बातचीत में कहा कि सांसदों को बदलने का फैसला सभी ने सामूहिक रूप से लिया है. छत्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली में तक सभी में यह सहमति बनी है. सहमति के अधार पर किसी भी सांसद को यहां रिपीट नहीं किया जा रहा है.

आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीटों में 10 में भाजपा काबिज है. इसमें रायपुर सीट से रमेश बैस 7 बार से लगातार सांसद है, बस्तर सीट से दिनेश कश्यप चार बार से सांसद हैं, कांकेर से विक्रम उसेंडी चार बार से सांसद हैं, रायगढ़ से विष्णुदेव साय 4 बार से सांसद हैं, जांजगीर से कमला पाटले दो बार से सांसद हैं.