रायपुर। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज चुनाव समिति की बैठक चल रही थी. बैठक में प्रत्याशी चयन को लेकर मंथन चल रहा था. लेकिन इसी दौरान बीजेपी कार्यालय में बाहर कार्यकर्ता विरोध कर रहे थे. ये विरोध था साजा से भाजपा विधायक लाभचंद बाफना के खिलाफ.

साजा से पहुँचे सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने खुले तौर पर मीडिया के सामने अपना विरोध जाहिर करते हुए कहा कि इस बार लाभचंद को टिकट नहीं मिलना चाहिए. लाभचंद को टिकट दी गई तो पार्टी को नुकसान हो सकता है. कार्यकर्ताओं ने स्थानीय को उम्मीदवार बनाने की मांग की है.

कार्यकर्ताओं का आरोप है कि विधायक लाभचंद स्थानीय नेताओं की उपेक्षा करते हैं. उनका व्यवहार जमीनी कार्यकर्ताओं के साथ सही नहीं है. उनके रहते लगातर साजा में पार्टी को नुकसान हुआ है. हम यही चाहते हैं कि साजा में किसी भी बाहरी को प्रत्याशी न बनाया जाए स्थानीय को ही टिकट दी जाए.