अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने उर्जा मंत्रालय के लिए महत्वपूर्ण फैसला लिया है. भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक और न्यक्लियर एक्सपर्ट रीता बरनवाल को उर्जा मंत्रालय में सहायक उर्जा सचिव( परमाणु उर्जा) के प्रशासनिक पद के लिए नामित करने की घोषणा की है. कुछ दिन पहले आधुनिक रिएक्टरों के विकास में तेजी लाने के लिए नए कानून पर हुए हस्ताक्षर के बाद उन्होंने यह फैसला लिया.
फिलहाल बरनवाल गेटवे फॉर एक्सीलरेटेड इनोवेशन इन न्यूक्लियर (जीएआईएन) पहल में निदेशक के के पद पर कार्यरत हैं. ट्रंप की इस घोषणा के बाद अगर सीनेट से उनके नाम की पुष्टि होती है, तो सहायक ऊर्जा सचिव के तौर पर बरनवाल महत्वपूर्ण परमाणु ऊर्जा विभाग का नेतृत्व करेंगी. वे इस विभाग के परमाणु प्रौद्योगिकी अनुसंधान और विभाग के परमाणु प्रौद्योगिकी बुनियादी ढांचे के विकास और प्रबंधन के लिए जिम्मेदार होंगी.