हापुड़. शुक्रवार को हापुड़ से एटीएस की टीम ने भारतीय सेना के पूर्व फौजी सौरभ शर्मा को गिरफ्तार किया है। एटीएस की टीम  आरोपी को लेकर लखनऊ के लिए रवाना हो गई है.

एटीएस की टीम ने जांच में पूर्व फौजी सौरभ शर्मा  के खिलाफ टेरर फंडिंग सहित कई तमाम साक्ष्य जुटाएं हैं, बताया जा रहा है कि पूर्व फौजी देश की आंतरिक गतिविधियों से जुड़ी गोपनीय सूचनाओं को पाकिस्तान भेज करता था. एटीएस ने इससे पहले भी पूर्व फौजी को हिरासत में लिया था, लेकिन उस समय पूछताछ के बाद छोड़ दिया था. अब एटीएस की विशेष टीम ने आज फिर गिरफ्तार किया है.

पूर्व फौजी हापुड़ के बहादुरगढ़ थाना के बिहुनी गांव का रहने वाला है। सौरभ छह माह पहले ही सेना से सेवानिवृत्त हुआ था। इस संबंध में लखनऊ के एटीएस ने सौरभ शर्मा के खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है.