Donald Trump On India-US Trade Deal: भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से प्रतिक्रिया दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका भारतीय मार्केट (Indian Market) में पहुंच हासिल करने के लिए एक समझौते पर काम कर रहा है। बहुत जल्द ही हमारी पहुंच भारतीय बाजारों तक होगी। उन्होंने कहा कि पहले हमें इन देशों में कोई पहुंच नहीं थी। हमारे लोग वहां व्यापार नहीं कर पाते थे। अब टैरिफ के जरिए हम पहुंच हासिल कर रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने इंडोनेशिया के साथ ट्रेड एग्रीमेंट होने का ऐलान करने के बाद ये प्रतिक्रिय़ा दी है।

यह भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें… अगले महीने कैंसिल रहेंगी दर्जनभर से अधिक ट्रेनें, बिहार-झारखंड, ओडिशा और यूपी आने-जाने वालों को होगी दिक्कत, चेक करें लिस्ट

हालांकि इंडोनेशिया के साथ ट्रेड एग्रीमेंट होने के बाद भी डोनाल्ड ट्रंप ने उसे 19% टैरिफ का झटका दिया है। ट्रम्प ने बताया कि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो से बात करने के बाद एक व्यापार समझौता हुआ है। इस समझौते के तहत इंडोनेशिया अमेरिकी इंपोर्ट पर कोई टैरिफ नहीं लगाएगा, जबकि अमेरिका, इंडोनेशिया के निर्यात पर 19% टैरिफ लगाएगा।

यह भी पढ़ें: ‘यू-टर्न’ ट्रंप: पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को रूस पर हमला करने के लिए उकसाया, फिर मारी पलटी, जानें अब क्या कहा

हालांकि, व्हाइट हाउस ने अभी तक प्रस्तावित अमेरिका-भार ट्रेड डील को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी है कि यह डील किस तरह की होगी। ट्रंप का कहना है कि अधिक सख्त टैरिफ लगाने के उनके फैसलों के नतीजे अब आने लगे हैं। हमारी पहुंच उन देशों के बाजारों तक होने लगी है, जहां तक अभी तक आसानी से नहीं पहुंच पा रहे थे।

यह भी पढ़ें: निमिषा प्रिया को फांसी से बचाने के लिए आगे आए मुस्लिम धर्मगुरु, यमन में बंद कमरे में हुई मीटिंग

भारत और अमेरिका की ट्रेड डील पर असमंजस

बता दें कि हाल के दिनों में डोनाल्ड ट्रंप बार-बार कह रहे हैं कि भारत के साथ ट्रेड डील लगभग होने ही वाली है। हालांकि, अभी तक इस डील पर अंतिम मुहर नहीं लगी है।
अमेरिका के साथ ट्रेड डील के लिए राजेश अग्रवाल की अगुवआई में भारत का ट्रेड डेलीगेशन कुछ समय से अमेरिका में है। अग्रवाल भारत की ओर से इस डील के मुख्य वार्ताकार हैं। दोनों ओर से अभी तक इस पर अभी तक अंतिम सहमति नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़ें: ओवैसी की पार्टी की मान्यता नहीं होगी रद्द, सुप्रीम कोर्ट ने  AIMIM का रजिस्ट्रेशन रद्द करने से इनकार किया, जानें क्या है पूरा मामला

ऐसा है अमेरिका-इंडोनेशिया ट्रेड डील

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि हमने इंडोनेशिया के साथ ट्रेड डील की है। ट्रंप का कहना है कि आज सुबह मैंने इंडोनेशिया के साथ एक अहम डील फाइनल की। इस डील से पहली बार इतिहास में इंडोनेशिया के इतिहास में अमेरिका को पहुंच मिली है। इस एग्रीमेंट के तहत इंडोनेशिया, अमेरिका से 15 अरब डॉलर की एनर्जी, 4.5 अरब डॉलर के कृषि उत्पदा और 50 बोइंग जेट खरीदेंगे। पहली बार हमारे किसानों और मछुआरों को इंडोनेशिया के बाजारों में पूरा एक्सेस मिलेगा। अमेरिका में इंडोनेशिया सामानों पर 19 फीसदी टैरिफ लगेगा जबकि इंडोनेशिया के बाजारों में अमेरिकी उत्पादों पर कोई टैरिफ नहीं लगेगा।

यह भी पढ़ें: ट्रंप ने मोदी को गुड न्यूज दी; घातक फाइटर जेट बनाने के लिए भारत को दिया खास इंजन, अब थर-थर कांपेगा पाकिस्तान

दो दिन पहले रूस पर 100% टैरिफ की धमकी दी

ट्रम्प ने सोमवार को रूस पर यूक्रेन से जंग खत्म करने का दबाव डालने के लिए भारी टैरिफ लगाने की धमकी दी थी। ट्रम्प ने कहा था- मैं ट्रेड को कई चीजों के लिए इस्तेमाल करता हूं, लेकिन यह युद्ध खत्म करने के लिए बहुत अच्छा है। ट्रम्प ने कहा था कि अगर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 50 दिन में यूक्रेन के साथ शांति समझौता नहीं किया, तो उस पर 100% टैरिफ लगेगा। ट्रम्प ने बताया कि यह ‘सेकेंडरी टैरिफ’ होगा, जिसका मतलब रूस से तेल खरीदने वाले देशों, जैसे भारत और चीन, पर भी प्रतिबंध लगेगा।

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत पर परमाणु बम हमला करने वाला पाकिस्तान! शहबाज शरीफ ने कही बड़ी बात, भारतीय हमलों में 55 पाकिस्तानियों की मौत का दावा किया

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m