स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, मैच का आज दूसरा दिन था। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी घोषित कर दी है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट खोए 24 रन बना लिया है। हैरिस 19 और ख्वाजा 5 रन बनाकर अभी क्रीज पर डटे हुए हैं।
टीम इंडिया ने घोषित की पहली पारी
भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने सिडनी में कमाल की बल्लेबाजी की। दूसरे दिन के खेल में टीम इंडिया ने 622 रन 7 विकेट पर अपनी पहली पारी घोषित की है।
पहले दिन पुजारा ने शतक जमाया, दूसरे दिन के खेल में चेतेश्वर पुजारा अपने दोहरे शतक से चूक गए, और 193 रन बनाकर आउट हो गए। और दूसरे ही दिन बल्लेबाजी करने उतरे रिषभ पंत ने कमाल की बल्लेबाजी की, पंत ने 159 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी इस पारी में रिषभ पंत ने 189 गेंद का सामना किया, जिसमें 15 चौका और 1 सिक्सर लगाया। रविंन्द्र जडेजा 81 रन बनाकर आउट हुए। हनुमा विहारी 42 रन बनाकर आउट हुए।
ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों में 4 विकेट फिरकी गेंदबाज नाथन लॉयन ने हासिल किए, 2 विकेट हेजलवुड को मिला और 1 विकेट मिशेल स्टार्क ने हासिल किया।