UK India FTA 2025: अब भारत में महंगी लग्जरी गाड़ियों का सपना सच्चा हो सकता है. वजह है भारत और ब्रिटेन के बीच हुआ नया मुक्त व्यापार समझौता (FTA). इस समझौते के तहत अब ब्रिटेन में बनने वाली लग्जरी गाड़ियों पर भारत में लगने वाला इम्पोर्ट टैक्स काफी हद तक घट सकता है. पहले जहां इन गाड़ियों पर 100% तक टैक्स लगता था, अब यह घटकर सिर्फ 10% हो सकता है. हालांकि यह छूट सीमित कोटे तक ही मिलेगी यानी हर किसी को यह फायदा नहीं मिलेगा.
FTA साइन होने के बाद रोल्स-रॉयस, बेंटले, मैकलारेन, जैगुआर, एस्टन मार्टिन और लैंड रोवर जैसी कंपनियों को भारत में अपने मॉडल्स बेचने में और आसानी होगी. ब्रिटेन के व्यापार विभाग ने इस टैक्स छूट की पुष्टि पहले ही कर दी थी. इसके बाद से भारत में लग्जरी कार खरीदारों ने नई बुकिंग फिलहाल रोक दी है. डीलर भी असमंजस में हैं क्योंकि अभी तक सरकार ने यह नहीं बताया है कि नए टैक्स कब और कैसे लागू होंगे.
Also Read This: महंगी हुई टोयोटा की ये 7-सीटर कार, अब चुकाने पड़ेंगे इतने पैसे

रोल्स-रॉयस और बेंटले जैसी गाड़ियां अब आधे दाम पर (UK India FTA 2025)
इस समझौते से भारत में ब्रिटेन में बनी लग्जरी गाड़ियां अब सस्ती मिल सकती हैं. उदाहरण के तौर पर मैकलारेन 750S, जिसकी कीमत अभी करीब 5.91 करोड़ रुपये है, वह समझौते के लागू होने के बाद 3 करोड़ से भी कम में मिल सकती है. इसी तरह बेंटले बेंटायगा जो अभी करीब 6 करोड़ रुपये की है, वह अब करीब 3 करोड़ में और रोल्स-रॉयस कलिनन (अभी 12 करोड़) अब शायद 6 करोड़ रुपये में मिल सकेगी.
हालांकि इन गाड़ियों पर अब भी जीएसटी, रजिस्ट्रेशन चार्ज और इंश्योरेंस जैसे टैक्स लागू होंगे. कोटा सिस्टम इसलिए लाया गया है ताकि यह छूट सिर्फ चुनिंदा यूनिट्स तक सीमित रहे. उम्मीद की जा रही है कि यह कोटा पेट्रोल, डीज़ल और इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए अलग-अलग तय होगा.
Also Read This: Tata Nano 2025 में कर सकती है दमदार वापसी, जानिए क्या होंगे नए फीचर्स और कीमत
बाइक्स प्रेमियों के लिए भी खुशखबरी (UK India FTA 2025)
सिर्फ गाड़ियां ही नहीं, ब्रिटिश मोटरसाइकिल ब्रांड्स की बाइक्स भी अब भारत में सस्ती हो सकती हैं. जैसे कि ट्रायम्फ की Rocket 3 Storm और Tiger 1200, जिनकी कीमतें अभी 22.49 लाख और 19.39 लाख रुपये हैं, वे FTA के बाद कम कीमत में मिल सकती हैं. ये बाइक्स अभी तक पूरी तरह बनी हुई यूनिट (CBU) के रूप में भारत में आती हैं.
भारतीय कंपनियों को भी होगा बड़ा फायदा (UK India FTA 2025)
यह समझौता सिर्फ विदेशी कंपनियों को ही नहीं, देसी कंपनियों को भी फायदा देगा. जैसे कि महिंद्रा, मारुति सुजुकी, रॉयल एनफील्ड, टीवीएस और बजाज अब अपने बनाए गए वाहन विदेशों में ज्यादा आसानी से बेच सकेंगे. महिंद्रा पहले ही कह चुकी है कि उसके पास यूरोपीय और ब्रिटिश बाजारों के लिए रणनीति तैयार है. वहीं मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा पहले से ही ब्रिटेन में बिक रही है.
Also Read This: महिंद्रा BE 6 और XUV 9e के जल्द आ रहे हैं 4 नए वेरिएंट, मिलेगी ज्यादा बैटरी और लंबी रेंज
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें