रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने निर्वाचन आयोग में दिए गए धरना मामले में एफआईआर दर्ज होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है. बघेल ने इस मामले को लेकर चुनाव आयोग के साथ-साथ रमन सरकार पर बेहद तीखा कटाक्ष किया है. बघेल ने ट्वीट कर कहा है कि गिन के 10 दिन बचे हैं वे अपनी सारी करतूतें दिखा लें. फिर अदालत तय करेगी कि कौन जेल की हवा खाएगा.

बघेल ने यह ट्वीट चुनाव आयोग में धरना देने के मामले किए एफआईआर के मामले जवाब देते हुए किया है. उन्होंने एफआईआर के लिए रमन सरकार को जिम्मेदार ठहारते हुए एक बाद एक दो ट्वीट कर निशाना साधा है.
पहला ट्वीट 

रमन सिंह के नीयत की खोट और उनके मन में बसा डर चुनाव के बाद भी दिख रहा है। मेरे पूरे कार्यकाल में पीछे पड़े रहकर भी मन नहीं भरा। अब भी उनकी पुलिस मेरे ख़िलाफ़ एफ़आईआर कर रही है। गिन के दस दिन और हैं वे अपनी सारी करतूतें दिखा लें। 1/2
दूसरा ट्वीट

सब मामलों का हिसाब किताब होगा। जांच होगी। फिर अदालत तय करेगी कि कौन जेल की हवा खाएगा। जनता ने फैसला दे दिया है बस ज़ाहिर होने की देर है। 2/2