रायपुर। 1 नवंबर से प्रदेश में धान खरीदी शुरु हो गई है. समितियों में धान बेचने के बाद सोसायटी में किसानों के कर्ज की राशि काटकर बची राशि उनके खाते में भेजी जा रही है. जिसकी वजह से किसान समितियों में धान बेचने नहीं जा रहे हैं. बताया जा रहा हैं कि किसान 11 दिसंबर का इंतजार कर रहे हैं कि प्रदेश में किसकी सरकार बनती है.
किसानों की ऊहापोह की स्थिति को देखते हुए पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने ट्वीट कर किसानों को उनकी फसल बेचने की अपील की है उन्होंने ट्वीट किया है, “छत्तीसगढ़ के सभी किसानों से अपील है कि वे बिना डर के अपना धान बेचें और दूसरी फसल की तैयारी में जुट जाएं. कांग्रेस पार्टी अपने वादे अनुसार सरकार बनते ही दस दिनों के अंदर किसानों का कर्जा माफ करेगी. कांग्रेस जो कहती है, वो करती है. जय जोहार. जय छत्तीसगढ़.”
छत्तीसगढ़ के सभी किसानों से अपील है कि वे बिना डर के अपना धान बेचें और दूसरी फसल की तैयारी में जुट जाएं।
कांग्रेस पार्टी अपने वादे अनुसार सरकार बनते ही दस दिनों के अंदर किसानों का कर्जा माफ करेगी।
कांग्रेस जो कहती है, वो करती है।
जय जोहार
जय छत्तीसगढ़।— Bhupesh Baghel (@Bhupesh_Baghel) November 23, 2018
आपको बता दें कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि कांग्रेस की सरकार आने पर किसानों 2500 समर्थन मूल्य, बोनस देने के साथ ही उनके कर्जा को भी माफ करेगी. कांग्रेस ने यह भी कहा है कि अगर किसान अपना कर्जा पटा भी दिये हैं तो सरकार उनके घर जा कर उनका पैसा लौटाएगी.