भोपाल. मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान को लेकर फंसा पेंच अब साफ़ होता नजर आ रहा है. सूत्रों के मुताबिक कमलनाथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बनाये जा सकते हैं. इधर कमलनाथ का नाम सामने आने के बाद भोपाल पीसीसी कार्यालय में सिंधिया समर्थको ने हंगामा कर दिया है.
पार्टी कार्यालय के बाहर समर्थक सिंधिया के पक्ष में जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. वहीं कमलनाथ के समर्थक भी कार्यालय के बाहर मौजूद हैं. दोनों के समर्थकों के पहुचने के बाद स्थिति ऐसी बनी कि समर्थक आपस में ही भीड़ गये. यहाँ तक की पार्टी कार्यालय के बाहर समर्थको ने कांग्रेस नेताओं को भी घेर लिया.
हालाँकि इस घटना को कांग्रेस नेताओ ने कार्यकर्ताओ का उत्साह बताया है. कांग्रेस ने कहा है कि कार्यकर्ता जीत के बाद से काफी उत्साहित है . कहीं कोई मतभेद नहीं है. कार्यकर्ता नेताओ के पक्ष में नारेबाजी कर रहे है. बता दें कि कल भोपाल में कांग्रेस विधायक दल कि बैठक के बाद फैसला आलाकमान पर छोड़ दिया गया था.