शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को नसीहत दी है. विजयवर्गीय के महाकाल मंदिर में दर्शन को लेकर भक्तों को हुए परेशानी पर उषा ठाकुर ने कहा कि नियमों का पालन सबको करना जरुरी है.

इसे भी पढ़ें ः राहुल गांधी का अकाउंट ब्लॉक करने पर Twitter को कांग्रेस की धमकी, कमलनाथ बोले- समय आने पर हिसाब लिया जाएगा

मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि मैंने सीसीटीवी नहीं देखा है, लेकिन फिर भी यही कहूं की कि नियमों का पालन करना सबके लिए जरुरी है. नियमों का पालन करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें ः राहुल गांधी ट्विटर अकाउंट लॉक होने पर मंत्री सारंग ने साधा निशाना, कहा- उनकी ‘मम्मी सोनिया’ को मांगना चाहिए माफी

आपको बता दें कि नाग पंचमी के दिन कैलाश विजयवर्गीय के भस्म आरती में पहुंचने पर लोगों को और मुख्य पुजारी को मंदिर में प्रवेश के लिए रोक दिया गया था. जिसके चलते बाबा महाकाल की भस्म आरती आधे घंटे देरी से हुई थी.

इसे भी पढ़ें ः बड़ी खबर : झंडा लगाते वक्त फायर ब्रिगेड की हाइड्रोलिक क्रेन टूटी, 3 की मौत, प्रभारी निगम आयुक्त पर हमला, CM ने ट्वीट कर हादसे पर जताया दुख