सुधीर दंडोतिया, भोपाल। प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण और गुना जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बीते दिनों बमोरी विधानसभा के पन्हेंटी गांव में बंजारा बस्ती में हुए आगजनी का निरीक्षण किया था। इस दौरान मंत्री ने प्रभावितों को आर्थिक सहायता राशि देने और पेयजल की व्यवस्था के संबंध में बोर खनन कार्य के निर्देश कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह को दिये थे।
जारी निर्देशों के क्रम में गुना कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने घटना के प्रभावित 3 लोगों को 20-20 हजार और 19 लोगों को 15-15 हजार रुपए की आर्थिक सहायता रेडक्रॉस सोसायटी से स्वीकृत कराई। इसके साथ ही बंजारा समाज की महिलाओं की पेयजल और बोर खनन की मांग पर उक्त स्थान पर बोर खनन कार्य भी करा दिया गया है।
बता दें कि 31 अक्टूबर को फॉरेस्ट की जमीन को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया था। देखते ही देखते यह विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया, जिसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हुए गए थे। एक गुट के एक व्यक्ति को भोपाल और दूसरे गुट के एक व्यक्ति को इंदौर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक