सत्यपाल राजपूत, रायपुर। राज्य के गृहमंत्री व दुर्ग ग्रामीण के विधायक ताम्रध्वज साहू सोमवार को अपने विधानसभा के औचक भ्रमण पर पहुंचे. यहां उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव, उपाय और सुरक्षा के लिए की गई व्यवस्था का निरीक्षण किया. दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के ग्राम बेलौदी, मालूद, नगपुरा, बोराई, खुर्सीडीह, खुरसुल, गनियारी, पीपरछेड़ी आदि ग्रामों में निरीक्षण के प्रथम चरण में मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया एवं कार्यों में लगे सभी मज़दूर भाई एवं बहनों से मुलाकात कर उन्हें मास्क पहनने, साबुन से हाथ धोने और महामारी से बचने के अन्य उपायों के बारे में अवगत कराया.

भीषण गर्मी में कार्य कर रहे मज़दूर साथियों को छाछ तथा नास्ता पैकेट का वितरण भी किया गया. अन्य प्रदेश से आने वाले मज़दूरों के लिए गांव में बनाये गए क्वारंटाइन सेंटर का भी निरीक्षण किया एवं अधिकारियों से सेंटर की पूरी व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. आगे बताया कि आने वाले दिनों में दुर्ग ग्रामीण के अन्य सभी ग्रामों में क्रमशः निरीक्षण किया जाएगा.

मंत्री साहू ने विभिन्न गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंनेे किसान और लाॅकडाउन के दौरान लोगों से घरों में ही रहने व शासन के निर्देशों का पालन करने की अपील भी की. साथ ही गाँवो में संक्रमण से बचाव के लिए सेनेटाइजर ,सोडियम क्लोराइड का अग्निशमन वाहन से छिड़काव कार्य की सराहना भी की. उन्होंने इसके अतिरिक्त ग्राम बोरई में बनाए गए क्वाॅरंटाइन सेंटर का भी निरीक्षण किया. जहां पर चिकित्सकों को पीपीई किट और आइसोलेशन सेंटर में सेवारत वरिष्ठ चिकित्सकों के लिए मास्क प्रदान किए.

मंत्री साहू को जनपद पंचायत सीईओ जे.एस. राजपूत ने अवगत कराया कि विश्वव्यापी महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित किया जा रहा है. इसके साथ ही लोगों को इसकी सतत समझाइश भी वॉलंटियर्स द्वारा दी जाती है. इस मौके पर जनपद पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र सहित अन्य नगरीय निकायों में भी समय-समय पर सेनिटाईजेशन किया जा रहा है.

गौरतलब है कि जिले में जरुरतमंद परिवार को सहयोग करने में दानदाता बढ़-चढ़ कर आगे आ रहे हैं. इस अवसर पर मंत्री साहू ने दानदाताओं सहित कोरोना संक्रमण से बचाव कार्य में लगे स्वास्थ्य अमले, पुलिस, जिला प्रशासन, वॉलंटियर्स और अन्य लोगों की प्रशंसा की. साथ ही सभी लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एहतियात बरतने की सलाह भी दी. इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव, जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख, पूर्व सभापति केशव बंटी हरमुख ,हर्ष साहू,सभी गांवों के सरपंच, पुलिस अधिकारी और स्वास्थ्य अधिकारियों सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.