रजनी ठाकुर, रायपुर। मंत्री बृजमोहन के बंगले का घेराव करने निकले एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बीच रास्ते में ही रोक लिया. इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झूमाझटकी भी हुई. पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग भी किया.

दरअसल एनएसयूआई का विरोध सिरपुर में बांध निर्माण के ठेके को लेकर है. एनएसयूआई का आरोप है कि ठेका मंत्रीजी के पसंदीदा व्यक्ति को सारे नियमों को ताक पर रखकर दे दिया गया है. एनएसयूआई का कहना है कि ठेके के लिए जो अर्हताएं होनी चाहिए थे उन सब को दरकिनाकर कर दिया गया. जिसे ठेका दिया गया है उसके पास अनुभव की भी कमी है. इस मामले में एनएसयूआई ने बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.

इसी मामले को लेकर रविवार को सैकड़ों की संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता कैनाल लिंकिंग रोड में इकट्ठा हुए. वहां से वे मंत्री बृजमोहन के बंगले की ओर कूच किया लेकिन इसके पहले वे ज्यादा आगे जा पाते पुलिस ने उन्हें भारत माता चौक के पास ही रोक दिया.

वहीं प्रदर्शनकारियों से झूमा झटकी के दौरान सिविल लाईन सीएसपी IPS सूरज सिंह के हाथों में चोट आई. जिन्हें मौके पर ही पुलिस के जवानों ने फर्स्ट एड दिया और उनकी मलहम पट्टी की.

हिंसक हुआ प्रदर्शन

मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के बंगले का घेराव करने में नाकाम रहने के बाद NSUI कार्यकर्ता और भी ज्यादा उत्तेजित हो गए. उसी दौरान प्रदर्शन क्षेत्र में पहुंचे एक व्यक्ति की कार में भी कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ कर दिया.