रायपुर। छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण का मतदान जारी है. मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह है. वन एवं खाद्य मंत्री मोहम्मद अकबर ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान किया. इस दौरान उनके पुत्र मोहम्मद अरशद भी उनके साथ थे उन्होंने ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग .

अकबर मौदहापारा में स्थित मतदान केन्द्र पहुंचे. जहां उन्होंने वोट डाला. इसके साथ ही वे लगातार मतदान केन्द्र के बाहर सुबह से ही मौजूद थे और कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते रहे.

लोकसभा चुनाव को लेकर अकबर लगातार सक्रिय रहे हैं. राजनांदगांव लोकसभा सीट में भी उन्होंने धुआंधार प्रचार करते हुए छोटी-छोटी सभाएं ली थी. मोहम्मद अकबर ने विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन को दोहराने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मोदी लहर जैसी कोई स्थिति नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सभी 11 सीटों पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने बताया की प्रदेश में हुआ विधानसभा चुनाव में जनता ने कांग्रेस को जमकर आशीर्वाद दिया है. कांग्रेस ने किसानो से किया वादा निभाया है. इसलिए जनता फिर से कांग्रेस को ही आशिर्वाद्  देगी .

आपको बता दें छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में तीन चरणों में चुनाव हो रहे हैं. शुरुआती दो चरणों में प्रदेश की 4 सीटों में चुनाव हुए थे. बाकी शेष बची सात सीटों में मंगलवार को तीसरे चरण में वोट डाले गए.