रायपुर। प्रदेशभर से सोमवार को सैकड़ों की संख्या में दिव्यांगजन समाज कल्याण मंत्री रमशीला साहू के बंगले के बाहर धरने पर बैठे थे। ना सिर्फ दिव्यांग बल्कि उनका पूरा परिवार भी मंत्री महोदया के बंगले के निवास के बाहर कई घंटों कड़ी धूप में बैठा रहा। इन सबकी आंखों में बेबसी थी औऱ आवाज में गुस्सा, बेबसी प्रशासन की लापरवाही की वजह से लगातार हो रही परेशानी की और गुस्सा विभाग के भ्रष्ट अधिकारी पर मेहरबानी का.

समाज कल्याण विभाग के एडिशनल डायरेक्टर एमएल.पाण्डेय को हटाने की मांग को लेकर सभी दिव्यांग नारा लगाते रहे। अधिकारी पर दिव्यांगों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। अधिकारी पर एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा कारवाई भी की गई है.

इसके साथ ही दिव्यांगों को कई तरह की समस्याएं हैं। जिनमें कई महीनों से पेंशन ना मिलना और अलग-अलग जिलों में अलग-अलग पेंशन मिलना है। मंत्री रमशीला साहू अपने बंगले पर मौजूद नहीं थी लेकिन प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था.

हालांकि ये पहली बार नहीं है इसके पहले भी दिव्यांगों ने एमएल पाण्डेय को हटाने की मांग को लेकर बंगले के बाहर प्रदर्शन किया था..